लोकसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद हर पार्टी के दिग्गज नेता कुछ इस तरीके से बयान देना चालू किए

- Advertisement -

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद हर पार्टी के दिग्गज नेता कुछ इस तरीके से बयान देना चालू किए आज उसी कड़ी में मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले राष्ट्रीय अस्तर की राजनीति करने वाले नेता मुहम्मद दानिश उर्फ डीके शाहेब समाजवादी पार्टी क़े राष्ट्रीय सचिव. से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि माननीय धर्मेंद्र यादव कुछ ओट से चुनाव हार गए इस का तकलीफ़ हम सभी को है पर जित हार तो लगा रहता है रजनीत में पर आने वाले 2024 की भरपूर तैयारियां करते हुए उन्होंने कहा कि हम 2024 का चुनाव इससे ज्यादा मजबूती से लड़ेंगे और अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे कहीं ना कहीं हमारी कुछ कमियां रही जिसे हम लोग हार गये लेकिन आने वाले 2024 के चुनाव में यही सम्मानित जनता एक बार फिर पूरी मजबूती और मुस्तैदी से समाजवादी पार्टी का साथ देगी और साथ ही लोकसभा के अंतर्गत सभी सम्मानित जनता के घर घर जाएगे और अपने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के कार्यों को जन जन तक और विकास के नाम पर सम्मानित जनता से वोट मांगने का काम करेंगे और कुछ सियासी पार्टी जो धर्म और जात के नाम पर लोगों को वर्ग लाती है वोटों को ख़राब करने का काम करते है ऐसे लोगों से सावधान करेंगे और आने वाले वक्त में अपने वोट की कीमत के मद्देनजर रखते हुए सही दिशा में वोट देने कि अपील करेगे आजमगढ़ जिले के सम्मानित जनता के क़ीमती वोटों से सहयोग से समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे 2024 में और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के तरफ से यह जनता को विश्वास दिलाते हैं कि आजमगढ़ की क्षेत्र की सभी जनता की जो भी समस्याएं हैं संभव उसका निस्तारण करने के हर पहल भरपूर कोशिश करेंगे!
संवाददाता शरफुद्दीन आज़मी