अलग-अलग स्थानों से चोरी गायब 29 स्मार्टफोन को सर्विलांस टीम के सौजन्य से किया बरामद, असली मालिकों को सौंपा

- Advertisement -

आजमगढ़ में आए दिन चोरी होने वाले या गायब होने वाले स्मार्टफोन के मालिकों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ता है। एक तो उनके मोबाइल में मौजूद सभी डाटा चले जाते हैं, कांटेक्ट नंबर चले जाते हैं, गलत इस्तेमाल का खतरा रहता है वहीं पुलिस से भी सहयोग नहीं मिलने की कई शिकायतें मिलती रहती हैं। लेकिन इस बार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सर्विलांस विभाग की टीम के सदस्यों ने 29 मोबाइलों को अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग लोगों से बरामद कर उनके असली मालिक मालिक तक पहुंचाने का काम किया है। पुलिस लाइन सभागार में स्मार्टफोन के मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल को सौंपा गया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग लोगों के स्मार्टफोन के चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। सर्विलांस टीम लगी हुई थी और उसके बाद 29 मोबाइलों को बरामद किया गया वही उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल या स्मार्टफोन गायब होने पर सबसे पहले उसके सिम को ब्लॉक कराना चाहिए नया सिम लेना चाहिए और जो यूपी कॉप नाम से ऐप पुलिस विभाग का चल रहा है उस पर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। शिकायत के लिए जनसेवा केंद्रों का सहारा लिया सकता है। उसकी प्रिंट आउट निकाल कर स्थानीय थाने पर जमा करा दें। जिससे विभाग को यह शिकायत पहुंचती है उसमें टेक्निकल असिस्टेंट से कार्रवाई की जाती है।