टौप-गरीब दंपतियों की वृद्धावस्था पेंशन बहाली को विकासनगर तहसील मे जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

विकासनगर
तहसीलदार विकासनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट वीरेंद्र रावत
ऐंकर- विकासनगर जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में विकासनगर तहसील घेराव कर प्रदेश के गरीब पति-पत्नी दोनों (दंपतियों) को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी को तहसीलदार विकासनगर को सौंपा ज्ञापन ।श्री नेगी ने कहा कि वर्तमान में गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन पति- पत्नी (दंपति) में से मात्र एक को ही मिलने का प्रावधान है, जबकि 4-5 वर्ष पहले तक पति-पत्नी दोनों को पेंशन मिलती थी। नेगी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अगर एक परिवार में पति-पत्नी दोनों विधायक हैं तथा बेटे भी विधायक/ सांसद हैं, तो सबको पेंशन मिलती है, लेकिन जब गरीबों को कुछ देने की बात आती है तो उनका हक छीन लिया जाता है, जोकि सरासर गलत है । बड़े शर्म की बात है कि जब विधायकों /सांसदों को अपनी पेंशन, वेतन- भत्तों व सुविधाओं को बढ़ाना होता है तो एक ही झटके में बिल पास हो जाता है, लेकिन गरीबों के समय बजट/ धन का अभाव हो जाता है ।