

शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन चला गांव की ओर के तहत विकासखंड डलमऊ की ग्राम पंचायत घुरवारा में सुशासन दिवस ग्राम पंचायत घुरवारा के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें विकास विभाग के अलावा राजस्व, स्वास्थ्य ,आयुष, कृषि, विद्युत, एवं बाल विकास पुष्टाहार के कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत घुरवारा के सचिव सुशील कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं पर सभी विभागों द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए उनका निराकरण किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुगर एवं ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई। विद्युत विभाग द्वारा कई नए कनेक्शन किए गए । इस अवसर पर समाजसेवी जेपी सिंह, ग्राम प्रधान रामाधार मौर्य ,एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत डलमऊ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।