करहल में झारखंड सरकार के प्रति दिखा आक्रोश

- Advertisement -

हम अहिंसक है परन्तु नपुंसक नहीं का नारा देने वाले जैन समाज के लोग एक बार फिर लामवन्द होकर सड़कों पर उतरे हैं भारत बंद के आह्वान पर जनपद मैनपुरी मे जैन समाज के लोग अपने अपने प्रतिष्ठान पर बंद कर आन्दोलन करते नजर आये है जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल कुरावली घिरोर किशनी मैनपुरी में जैन समाज के लोग झारखंड सरकार मुर्दाबाद — सम्मेद शिखर हमारा है के नारों से माहौल से पूरे दिन गूंजता रहा

खासकर जनपद के कस्बा करहल में जैन समाज के लोगों ने भारत बंद के आह्वान पर काला झंडा लेकर सुबह जुलूस निकाला एवं अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें सदर बाजार स्थित सुभाष गेट पर विरोध सभा लगाकर जैन समाज के वक्ताओं ने झारखंड सरकार पर तीखे कटाक्ष किये

इस दौरान जैन समाज द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में समाजवादी पार्टी के एमएलसी मुकुल यादव करहल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता संजीव यादव सामाजिक कार्यकर्ता मिर्जा अकील वेग क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सचिन वर्मा आदि तमाम गणमान्य लोग जैन समाज के साथ आंदोलन में सहयोग करते दिखे है बक्ताओ ने झारखंड सरकार से सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के आदेश को वापस लेने की पुरजोर मांग की है

इस दौरान आंदोलन स्थल पर पहुंचे उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा को जैन समाज के लोगो ने ज्ञापन सौंपा है तो वही एमएलसी मुकुल यादव ने भी विधानसभा में जैन समाज के लिए भी आवाज उठाने की आश्वासन दिया है

वहरावल जैन समाज द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने क्या कुछ कहा है आइए सुनते हैं उनकी जुबानी :—