विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड भगवानपुर में मार्ग निर्माण व जल निकासी एवं विभिन्न वार्डों के लिए हाइमास्ट व स्ट्रीट लाइट कार्य का शिलान्यास
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे शिलान्यासों के क्रम में आज वार्ड भगवानपुर में मार्ग निर्माण व जल निकासी एवं विभिन्न वार्डों के लिए हाइमास्ट लाइट कार्य का शिलान्यास किया गया।
विधायक ने वार्ड भगवानपुर के सामनेघाट में मरी माता मंदिर से कृष्णा नगर ट्रांसफार्मर तक रु 21.61 लाख की लागत से 419 मीटर मार्ग निर्माण व जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन विमल कुमार मिश्रा एवं विजय केसरी से कराया।
वार्ड भगवानपुर के ही सामनेघाट कृष्णा नगर कॉलोनी में रमाशंकर पटेल के आवास से सुमित तिवारी के आवास तक रु. 12.65 लाख की लागत से 150 मीटर मार्ग निर्माण एवं जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन रमाशंकर पटेल एवं राजगृही सिंह से कराया।
विधायक ने भगवानपुर बस्ती में बल्लू जी के आवास से किशोरी विश्वकर्मा के आवास तक रु. 12.72 लाख की लागत से मार्ग निर्माण एवं जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन आजाद पटेल से कराया।
तीनों ही परियोजनाओं में किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री अमित सिंह ‘चिंटू’ ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया। यह तीनों कार्य उनके प्रस्ताव पर स्वीकृत हुए हैं।
विधायक ने नगर निगम के सीमा विस्तार के तहत नए जुड़े क्षेत्रों में लगने के लिए रु. 24.70 लाख की लागत से 8 हाइमास्ट लाइट तथा 195 एल ई डी लाइट भी निर्गत की।
विधायक सौरभ ने हमेशा की तरह कार्यक्रमों में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित करके किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे राजीव सिंह पटेल, आदित्य शर्मा, वीरू यादव, किशन शर्मा, हेमंत दादा, शेखर दुबे, भरत गुप्ता, शिव कुमार मिश्रा, जंगी बाबा, अजय पांडेय, अभय दुबे, आंनद सिंह, झिल्लर मौर्य, रमेश पांडे, दीपक गुप्ता, शिवम दुबे, देवाशीष खमारु, अनिल मिश्रा, राकेश चन्द्र पांडे, भरत गुप्ता, चन्द्रशेखर दुबे, पुरुषोत्तम पांडे, दीपक चन्द ज्योति, सोनू ज्योति, निमिष, अरविन्द तिवारी, शशि पांडे व अन्य लोग मौजूद रहे
news9 भारत के लिए तौफीक खान की खास रिपोर्ट