गोरखपुर जिले की शाहपुर थाना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली ने बाइक सवार बदमाशों का हौसला बढ़ाया था। 24 दिन पहले उन्होंने बच्चो को पढ़ाकर स्कूटी से लौट रही नर्सिंग छात्रा को धक्का देकर गिराने के बाद पर्स लूट लिया था। सड़क पर गिरी नर्सिंग छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई थी और उसके दो दांत टूट गए, लेकिन शाहपुर थाना पुलिस ने मामला दबा लिया। शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने जनता दर्शन में जाने की चेतावनी दी तो 13 दिसंबर की रात को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों पर लूट व तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज किया।
ये है पूरा मामला
पादरी बाजार के सुंदर नगर कालोनी में रहने वाली नर्सिंग छात्रा रचना चौहान पढ़ाई के साथ ही घर जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। 19 नवंबर की रात आठ बजे वह बच्चों को पढ़ाकर स्कूटी से घर लौट रही थीं। श्रीराम चौराहा पर बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीनने का प्रयास किया। नाकाम होने पर स्कूटी में धक्का देकर छात्रा को गिरा दिया। सड़क पर गिरी रचना का पर्स लेकर बदमाश फरार हो गए। उनके मुंह हाथ, पैर व कोहनी में गंभीर चोट लग गई। घटना की जानकारी उन्होंने पादरी बाजार चौकी पर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उपचार कराने के बाद तहरीर दी लेकिन किसी ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया।
रहे गोरखपुर के लोग, आप भी जानें- इसके 8 फायदे
यह भी पढ़ें
क्या कहती हैं पीड़िता
रचना बताती हैं कि लुटेरों के हमले में उनके दो दांत टूट गए। जनता दर्शन में शिकायत करने पर 13 दिसंबर को शाहपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और बताया कि जिन बदमाशों पर्स लूटा था उसमें एक को तो 24 नवंबर का ही पकड़ लिया गया। फरार चल रहे दूसरे साथी की तलाश चल रही है। यह सुनकर छात्रा आवाक रह गई कि जब बदमाश घटना के पांच दिन बाद ही पकड़ लिए गए तो मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ।
बुलाने के बाद भी नहीं आई छात्रा
प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए नर्सिंग छात्रा को कई बार बुलाया गया लेकिन वह प्रार्थना पत्र लेकर नहीं आई। महिला सिपाही घर भी गई थी। घटना में शामिल एक बदमाश को पकड़ लिया गया। दूसरे की तलाश चल रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नर्सिंग छात्रा से हुई लूट के मामले में मुकदमा दर्ज न किए जाने का मामला गंभीर है।सीओ गोरखनाथ इसकी जांच कर रहे हैं।लापरवाही बतरने वालों पर कार्रवाई होगी।