आजमगढ़ में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा: लापता किशोर का नहर में मिला शव, खत्म हो गया पूरा परिवार, रो उठा गांव

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर छह हो गई। दो लोग अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत जंग लड़ रहे हैं। हादसे के बाद लापता किशोर का शव रविवार सुबह पास के नहर से बरामद कर लिया गया गया। पोस्टमार्टम के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों का शव पहुंचते ही परिजनों के अलावा ग्रामीणों में कोहराम मच गया।

एक साथ पांच मौतों ने परिवार ही नहीं गांव के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन हुआ तो उन्हें ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे। परिजन सदमे में हैं। शायद ताउम्र उन्हें मिला यह जख्म भर पाए। गांव के अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले। सभी की जुबां पर इस हादसे की चर्चा है। रविवार दोपहर राजघाट पर मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।

विंध्याचल जाने के दौरान हुआ हादसा

इस दर्दनाक सड़क हादसे में हंसता-खेलता एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया। सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर गांव निवासी शिव प्रकाश हरवंशपुर में मिठाई की दुकान चलाते थे। हादसे में शिवप्रकाश के अलावा उनकी पुत्री व गर्भवती पत्नी की भी मौत हो गई। वहीं अन्य दोनों मृतक पिंटू यादव व अपूर्ण यादव शिव प्रकाश के चाचा लक्ष्मी के पुत्र थे।

ये दोनों शिव प्रकाश के मिठाई की दुकान पर ही रह कर काम करते थे। पिंटू व अपूर्ण तीन भाई व दो बहन बताए गए हैं। जिसमें एक बहन सरिता भी इस हादसे में घायल होकर जीवन मौत से जूझ रही है। हादसा बीती रात तब हुआ जब सभी लोग विंध्याचल दर्शन-पूजने करने के लिए जा रहे थे।

कार सवार सात में से पांच की मौत

शिव प्रकाश (27) अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी मीना देवी (25), पुत्री अनुष्का (02) व चचेरे भाई पिंटू यादव (19) व अपूर्ण यादव (15) व चचेरी बहन सरिता (20) के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के कार से निकले थे। कार गांव का ही हरेंद्र यादव (28) चला रहा था। कार में सवार गर्भवती महिला समेत सात लोगों में से पांच की मौत हो चुकी है। जबकि चालक हरेंद्र व सरिता अभी जीवन मौत से जूझ रहे हैं।