” नमामि गंगे ने आरती उतारकर मां गंगा से की प्रार्थना , अब और न बढ़ें ”
” गंगा सेवकों ने गंगा से घटने की लगाई गुहार ”
गंगा में बाढ़ का पानी सड़कों, मुहल्लों, खेतों और गांवों में फैलने की स्थिति को देखते हुए रविवार 28 अगस्त को नमामि गंगे ने राजघाट पर गंगा की आरती उतारकर घटने के लिए प्रार्थना की । गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने गंगा से अब और न बढ़ने की गुहार लगाई । खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं गंगा से गंगाष्टकम का पाठ कर थमने का आग्रह किया गया । द्वादश ज्योतिर्लिंग का पाठ कर महादेव से भी मां गंगा के जल स्तर को घटाने की प्रार्थना की गई । प्रार्थना में नमामि गंगे के सदस्यों सहित राजघाट पर उपस्थित नागरिकगण , दुकानदार पूजन सामग्री विक्रेता, मल्लाह बंधु शामिल रहे । सभी ने हाथ जोड़कर मां गंगा से घटने की गुहार लगाई । काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हमने आरती उतारकर गंगा से घटने की प्रार्थना की है । प्रकृति के संरक्षक देवाधिदेव महादेव से भी गुहार लगाई है । जन जीवन की खुशहाली के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, केसर मिश्रा, ओम पांडेय, शुभांगी दुबे, अमृतांशु यादव, संतोष साहनी, सुमन शर्मा आदि शामिल रहे ।