#यूपी के 6 जिलों से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस, एक क्लिक में जानें किराया और पूरी डिटेल#
Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है जिसका लोगों को बहुत समय से इंतजार था. पूरे देश से लोग प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्य पहुंचेंगे| ऐसे में अब भगवान राम के भक्तों के लिए अच्छी खबर आई है. बता दें अब लोगों को अयोध्या जाने के लिए बस और ट्रेन के साथ हेलीकॉप्टर सर्विस मिलेगी. आइए जानते हैं हेलीकॉप्टर सेवा के बारे में विस्तार से|
यूपी सरकार शुरू करेगी सेवा
राम भक्त अब अयोध्या जानें बस, ट्रेन, हवाई जहाज के अलावा हेलिकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल, प्रदेश की सरकार यूपी के 6 जिलों से हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन कर लिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करेंगे|
इन 6 जिलों से मिलेगी सेवा
अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से उपलब्ध होगी. इसके अलावा आने वाले समय में बाकी जगहों से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ-साथ योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या के हवाई दर्शन कराएगी. हांलांकि इसके लिए पहले से श्रद्धालुओं को बुकिंग करानी होगी. हवाई दर्शन की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई है|
हवाई दर्शन के लिए देने होंगे 3,539 रुपये
अयोध्या के हवाई दर्शन के लिए प्रति श्रद्धालु को 3,539 रुपये देने होंगे. ये सफर केवल 15 मिनट का होगा. हांलांकि, एक बार में केवल 5 श्रद्धालु ही इस हवाई सफर का मजा ले सकेंगे. हवाई सफर के लिए समान का वजन भी काफी जरूरी होता है. जिसके चलते एक श्रद्धालु केवल 5 किलो के सामान के साथ ही सफर कर पाएगा. इसके साथ-साथ गोरखपुर से अयोध्या के लिए भी हेलिकॉप्टर सर्विस होगी जिसमें 126 किमी का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए 11,327 रुपये किराया तय किया गया है|