कटरा बाजार,गोण्डा। थाना क्षेत्र के एक गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद दोनों तरफ से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर भी चलने से गांव में तनाव की स्थिति बनी रही। स्थानीय पुलिस ने मौजूदा ग्राम प्रधान सहित दोनों पक्षों से आठ लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम गौरवा जानीपुर निवासिनी साधना मिश्रा ने बताया कि उसके बैनामे की जमीन में विपक्षी रामकृपाल शुक्ला ने उसका खूंटा उखाड़ कर फेंक दिया। दूसरा खूंटा जब तोड़ने लगे तो उसके ससुर के मना किया करने पर विपक्षी रामकृपाल शुक्ला व राम आशीष शुक्ला पुत्र परमेश्वर एवं सूरज शुक्ला पुत्र राम कृपाल व शैलेंद्र शुक्ला पुत्र राम आशीष लाठी डंडे से मारने-पीटने लगे। बीच बचाव के लिए मेरी सास सरिता देवी,नंदिनी देवी और सुशीला देवी पत्नी विश्वनाथ दौड़ी तो उन्हें भी मुक्के-थप्पड़ व लाठी डंडों से मारा पीटा जिसमें ससुर धनीराम व सास सरिता देवी को गम्भीर चोट लगने से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले जाया गया जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट में दिलचस्प बात यह रही की एक तरफ से सालों ने लाठियां चलाई और दूसरे तरफ से जीजा ने। जीजा-साले की मारपीट ने गांव का माहौल और तनाव पूर्ण कर दिया। थाना प्रभारी विश्वास चतुर्वेदी ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष से साधना मिश्रा व दूसरे पक्ष से गंगा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराई जा रही है।