#राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या से आक्रोशित सामाजिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन#

- Advertisement -

कर्नलगंज, गोण्डा। राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या के विरोध में सोमवार को तहसील मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,करणी सेना, राजपूत समाज के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर घटना कारित कराने वाले विश्नोई गैंग के मुखिया लारेन्स विश्नोई गैंग के गैंगस्टर और मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता रोहित गोदारा सहित सभी अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कराने, हत्या में संलिप्त सभी अभियुक्तों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिजनों को 10 करोड़ की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने व देश के सभी हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बीते मंगलवार को जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कर्नलगंज में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में करणी सेना,राजपूत समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम से संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम विशाल कुमार को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय मणि त्रिपाठी ने बताया कि राजपूत करणी सेना के मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय सुखदेव सिंह जी की हत्या देश और संपूर्ण हिंदू समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे लोगों में भारी आक्रोश है। ऐसी दिव्य आत्मा की शांति हेतु 11 नवंबर 2023 को समय सुबह 11 बजे डाक बंगला करनैलगंज पर एक विराट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और उसके उपरांत उप जिलाधिकारी महोदय करनैलगंज को ज्ञापन दिया गया है। धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष गोण्डा करणी सेना भारत सहित विभिन्न जनसंगठनो के सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि घटना कारित कराने वाले विश्नोई गैंग के मुखिया लारेन्स विश्नोई गैंग के गैंगस्टर और मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता रोहित गोदारा सहित सभी अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की जाय, श्रद्धेय सुखदेव सिंह गोगामेणी जी की पत्नी व करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बीरू सिंह आजमगढ़ को व्यापक खतरा है अतएव उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाय, शहीद सुखदेव सिंह गोगामेणी जी के हत्या में संलिप्त सभी अभियुक्तों को फांसी की सजा दी जाय,शहीद गोगामेणी जी के परिजनों को 10 करोड़ की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध करायी जाय, देश के सभी हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप सिंह,अशोक कुमार सिंह,धनंजय सिंह,धनंजय मणि त्रिपाठी,रणजीत सिंह, मोनू सिंह, करन सिंह,अमित सिंह,अजय प्रताप सिंह,प्रमोद सिंह,पुनीत सिंह,विपिन सिंह,सूरज सिंह वीरेंद्र सिंह,उत्तम सिंह, विकास सिंह (बिक्की),अखंड सिंह,अमन सिंह,देवेश सिंह, सूरज सिंह, विजय बहादुर सिंह,शुभम सिंह, अशीष सिंह, डा. सुनील सिंह सर्वजीत सिंह सोनू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।