स्थानीय न्यू कैंट रोड निवासी एक महिला से पर्स छीनने का प्रयास करने वाले दो झपटमारों में से एक को उसके पति द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए काबू करके पुलिस के हवाले किया गया।
जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
इस संबंध में न्यू कैंट रोड निवासी मनप्रीत कौर पत्नि रघबीर सिंह ने बताया कि वह निजि स्कूल में टीचक के तौर पर कार्यरत है। वह अपने किसी काम से न्यू कैंट रोड पर पैदल ही जा रही थी कि अचानक दो नौजवान बाइक पर सवार होकर आए और बाइक उसके आगे रोक कर उन्होंने उसका पर्स छीनने का प्रयास किया
एक काबू में दूसरा फरार
लेकिन उसी समय उसका पति रघबीर सिंह वहां आ गया और उसे आता देख दोनों नौजवान मोटरसाइकिल वहीं छोड़ कर भागने लगे। लेकिन रघबीर सिंह ने उनका पीछा कर एक को काबू कर लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। काबू किए गए नौजवान को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
एएसआई ठाणा सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजविंदर सिंह राजू पुत्र किक्कर सिंह के रूप में हुई है। जबकि फरार होने वाला युवक लवप्रीत सिंह वासी ढीमांवाली है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
पुलिस ने जुआ खेलते हुए लोगों को पकड़ा
सादिक चौकी की पुलिस द्वारा जुआ खेलने के आरोप में सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में एएसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि वे पुरानी अनाज मंडी के गेट नंबर एक के पास मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि अनाज मंडी सादिक में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके द्वारा उनके द्वारा वहां छापेमारी की गई तो वहां जुआ खेलते हुए उन्होंने सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
सात व्यक्ति किए काबू
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान देस राज वासी सादिक, बलविंदर सिंह वासी भंगेवाला, अमरजीत सिंह वासी भाग सिंह वाला, कैप्टन सिंह वासी सादिक, परविंदर कुमार, जसपाल सिंह व राजिंदर कुमार के रूप में हुई है। इन व्यक्तियों से पुलिस ने तीन हजार रूपये भी बरामद किए। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।