#गोरखपुर की पांच प्रमुख खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में…#

- Advertisement -

1- Holi 2023: होली खेलने से पहले कर लें ये पांच उपाय, केमिकल युक्त रंग बिगाड़ सकते हैं आपके चेहरे की खूबसूरती
होली पर रसायनयुक्त रंगों का बाजार गर्म हो गया है। इनमें ऐसे रसायन होते हैं जो सूरत बिगाड़ने के साथ ही त्वचा व आंख में एलर्जी पैदा कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि होली पर उपयोग में लाए जाने वाले अधिकतर रंग रसायन की मदद से तैयार होते हैं। इनमें आक्साइड, सल्फर, जिंक आदि की मिलावट होती है। इसलिए अबीर-गुलाल से होली खेलें या घर बनाए गए प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें। अबीर-गुलाल में भी बालू, चाक, खड़िया, शीशा व चूना आदि मिलाया जाता है, क्योंकि अभ्रक महंगा है। ऐसे में हाथ में मल कर देखें, यदि शीशा, चाक आदि की मिलावट का संदेह हो तो न खरीदें। बाजार में हर्बल अबीर मिल जाए तो उसका उपयोग करें
2- गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों के गले में कानून का फंदा नहीं डाल पाई पुलिस, प्रमुख सचिव गृह ने जताई नाराजगी
गोरखपुर जिले के टॉप 10 बदमाशों के गले में पुलिस कानून का फंदा नहीं डाल पाई है। तीन वर्ष पहले शासन के निर्देश पर बदमाशों की सूची तैयार हुई। शासन ने चिह्नित लोगों पर मुकदमे में प्रभावी पैरवी करके उन्हें दोष सिद्ध कराने का लक्ष्य दिया गया, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका है। प्रमुख सचिव गृह ने इस पर नाराजगी जताई है
3- Holi 2023: होली के उल्लास में मिठास घोलेगी ड्राई फ्रूट वाली गुझिया, त्योहार को खास बनाएंगे मलाई घेवर
Holi 2023 : होली के त्योहार को खास बनाने के लिए मिठाई विक्रेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बाजार में इस इस बार जहां मलाई घेवर, जलेबा, सिंधी समोसा त्योहार को खास बनाएंगे वहीं ड्राई फ्रूट (मेवे) वाली गुझिया होली के रंग में मिठास घोलेगी। होली पर बाजार में जितने रंग सजे हैं, उतने ही किस्म की मिठाइयां भी इसमें मिठास घोलने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही तरह-तरह की नमकीन पर्व की खुशियों को खास बनाएगी।
4- Good News: अब कम समय में पूरा होगा गोरखपुर से लखनऊ का सफर, कल से राजधानी एक्सप्रेस बसें भरेंगी भर्राटा
परिवहन निगम (रोडवेज) की राजधानी एक्सप्रेस सेवा का संचालन शनिवार से शुरू जाएगा। यात्री आधे घंटे कम समय में ही राजधानी लखनऊ पहुंच जाएंगे। सुबह चलकर रात तक वापस भी हो जाएंगे। शासन के दिशा-निर्देश पर निगम ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सुबह 9:30 बजे के आसपास गोरखपुर सहित प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों से शुरू होने वाली राजधानी एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखा सकते हैं
5- Gorakhpur News: आठ साल के मासूम पर पिटबुल ने किया हमला, चीख सुनकर पहुंचा परिवार- पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर
शहर के ट्रांसपोर्टनगर में पिटबुल प्रजाति के श्वान के हमले में दरवाजे पर खेल रहा बच्चा घायल हो गया। पिता की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित धमकी दे रहा है।