#वाशिंगटन में “बिल गेट्स” बर्गर का ऑर्डर देने के लिये लाईन में खड़े हैं,#

- Advertisement -

वाशिंगटन में “बिल गेट्स” बर्गर का ऑर्डर देने के लिये लाईन में खड़े हैं,,
यह दुनिया का अमीर-तरीन और सबसे बड़ी “दानी संस्था” चलाने वाला इंसान हैं,,

ना इसके साथ हथियारों से लैस गार्ड्स ना बड़ी बड़ी गाड़ियाँ,,
ना हटो बचो वाली आवाज़ें और ना ही सिक्योरिटी का कोई प्रोटोकोल

यह इंसान इस पूरी बर्गर शॉप को ख़रीद सकता हैं। जिसके एक इशारे पर दुनिया की सारी चीजें हाजिर हो सकती है फिर भी शालीनता और विनम्रता की मूर्ति।
लेकिन ना इसने लाईन तोड़ी ना इसके आगे वालो को हटाया गया।
और ना ही इसका ऑर्डर पहले लगाया गया होगा।

- Advertisement -

उसूलों पर क़ायम रहना दयानतदारी ईमानदारी और मेहनत यही इन लोगों की तरक़्की का राज़ हैं। कुछ तो असाधारण गुण होते हैं इस तरह के व्यक्तियों में जो उन्हें विशिष्ट व्यक्ति की श्रेणी में ला खड़ा करता है हमारे यहां तो हाकिम छोट ईजलास भारी वाली बात है।
BillGates