कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता की तीखी प्रतिक्रिया

- Advertisement -

आजमगढ़ जनपद में कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने आजमगढ़ दौरे पर आये मत्स्य मंत्री संजय निषाद के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें मत्स्य मंत्री ने कहा कि सत्तर वर्षों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया और सरकार खिलाड़ियों के अस्मिता के साथ खड़ी है।
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा मत्स्य मंत्री का 2024 मे यूपी की 80 सीटें जीतने का दावा दिवास्वप्न हैं। सत्तर वर्षों में कांग्रेस ने जो बनाया उनकी सरकार वही सब बेच रही है। महंगाई बेरोजगारी महिला सुरक्षा भ्रष्टाचार जैसे मुद्दो पर बीजेपी और उनके सहयोगी मौन साध लेते हैं। बीजेपी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है तमाम मामलों में बीजेपी से जुड़े लोगों के नाम सामने आते हैं बेटियों को इस सरकार में न्याय मिलना मुश्किल हो गया है। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर एक महिला कोच द्वारा जो यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया अभी उस मामले से बीजेपी शर्मसार थी ही तब तक दूसरे प्रकरण में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश की शीर्ष महिला पहलवानों ने यौन शोषण एवं मानसिक शोषण का आरोप लगाया यह एक गंभीर विषय है।

इस पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल मौन साधे हुये हैं। यदि वाकई मत्स्य मंत्री और उनकी सरकार खिलाड़ियों के अस्मिता साथ खड़ी है तो भाषणबाजी करने के बजाय मत्स्य मंत्री को आरोपों की गंभीरता को देखते हुये सरकार से मांग करनी चाहिये कि सरकार ब्रजभूषण शरण सिंह से तत्काल त्यागपत्र लेकर निष्पक्ष जांच कराये और खिलाड़ियों को न्याय दिलाये।

संवाददाता अमित खरवार