गांव के सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध किए जाने पर ग्रामीणों ने एसपी की खुलवाने की मांग

- Advertisement -

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने ग्रामीणों संग पहुंचे बुद्धू राम ने बताया कि हम ग्राम रानीपुर रजमों पहिलेपुर, थाना गम्भीरपुर, जिला आजमगढ़ के निवासी है हमारे गांव की एक मनबढ़ किस्म की महिला है जिसके यहां बराबर गुण्डा बदमाश व कुछ पुलिस के लोगों का एवं राजनैतिक व्यक्तियों का बराबर आना-जाना रहता है जिसके बल पर उसके परिवार के लोग आए दिन गांव वालों को गाली गुप्ता) देते है और अपने दबंगई व गुण्डई के बल पर मारते पीटते है जिसके कारण बावत बासमतिदेवी पत्नी सुग्रीव राम ने दिनांक 12.01.2023 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था इसके पूर्व उपरोक्त महिला के परिवार वाले गांव की विद्यावती पत्नी रामचन्दर को भी मारे पीटे थे बासमती देवी के प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जॉच हेतु जब पुलिस मौके पर गयी तो महिला ने राजनैतिक दबाव बनाकर पुलिस वालों को वापस कर दिया और अपने घर के सामने खडंजा रास्ते को चारपाई बॉस व ईट का चट्टा लगाकर तथा बकरी, भैंस बांधकर आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया है तथा मना करने पर गाली गुप्ता एवं फौजदारी आमादा हो जा रही है और गाँव वालों को फर्जी मुकदमें में फँसाने की धमकी दे रही है।

उक्त खडंजा रास्ता के अलावा गांव वालों के आने जाने का कोई रास्ता मौजूद नहीं है। ऐसी स्थिति में अवरूद्ध खडंजा रास्ता से अतिक्रमण हटवाकर ग्रामवासियों के आने जाने का रास्ता को खुलवाए जाना न्यायहित में आवश्यक है इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष गम्भीरपुर को अवरुद्ध रास्ता खडंजा को खुलवाये जाने व दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने का ग्रामीणों ने मांग की मामले को संज्ञान में ले लीजिए पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानाध्यक्ष गंभीरपुर को निर्देशित करते हुए दीया उचित कार्रवाई का आश्वासन

संवाददाता अमित खरवार