बाल दिवस पर इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन की ओर से बच्चों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड किया गया

- Advertisement -

वाराणसी

*बेस्ट माओ को भी सम्मानित किया* गया जिसमें ल़डकियों नें चाचा नेहरू के बारे में बताया और जोरदार डेमो दिखाया l. ईंट तोड़ी सर से पैर से. हाथों से.
और बच्चों को मालों सर्टिफिकेट स्टेट में लाए स्कूली गेम में शिक्षा विभाग की ओर से मिले सिल्वर सर्टिफिकेट काजल कन्नौजिया को दिया गया l
ल़डकियों को संस्था की ओर एक घंटे की motivation क्लास भी दी गई l संस्था की आन बान शान मोहम्मद सुल्तान खान जी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया बहोत ब़ड़ा हीरो का एक रोल है उनका समाज में बेटियों को ज़मी से आसमान तक पहुंचाने में ल़डकियों के कोच संस्था के अधिकारी नेशनल रेफरी कई बड़े अवार्ड से सम्मानित है
और शिक्षा कितनी जरूरी है जिंदगी में बच्चों को बताया गया.
शिक्षा के बिना जीवन अंधकार के मानिंद है
जैसे देखने के लिये आंखें जरूरी है वैसे ही जीने के लिए उतनी ही जरूरी शिक्षा भी है l
और निर्भया मिशन के जरिये अब तक हजारों ल़डकियों महिलाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी गई,
जिससे डर निकलकर आत्म विश्वास भर रहा उनमें
यही आत्म विस्वास उनकी ताकत है आत्म विस्वास होगा तभी वह गलत का विरोध कर सकेंगी l
और सम्मान के साथ जी सकेंगी
अपने साथ हो रहे अन्याय का जब विरोध करना सीखेंगी
तभी वह आगे बढ़ सकेंगी
आत्म रक्षा की ट्रेनिंग शिक्षा दोनों जरूरी है l
बताया गया आज महिलाओं ल़डकियों को l
मौजूद अध्यक्ष शमशाद खान जी, उपाध्यक्ष राबिया बेगम, सुल्तान खान, शबा खान .मंजू देवी
इत्यादि मौजूद रहे l
संवाददाता तौफीक खान