आज नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देशन में बर्ड लखनऊ के श्री राजेश यादव द्वारा गोरखपुर में प्रदेश स्तरीय एफपीओ फेडरेशन पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला के माध्यम से निम्नलिखित बिंदुओं को समझाया गया
1. फेडरेशन का उद्देश्य एवं आवश्यकता
2. क्लस्टर की पहचान
3. एफपीओ उत्पादों का मानचित्रण
4. एफपीओ की व्यावसायिक क्षमता की पहचान करना
5. फेडरेशन की स्थापना के लिए आवश्यकताएँ
6. महासंघ की स्थापना हेतु विभिन्न समितियों का गठन
कार्यशाला में सीबीबीओ एनएएफ, पीजीएसएस, विदिशा और 4एस के साथ कुछ प्रगतिशील और सफल एफ०पी०ओ० ने भाग लिया।
आज़मगढ़ से जिस भी एफ०पी०ओ० को इस फेडरेशन से जुड़ना हो वह संपर्क कर सकते हैं।
साभार!