#आधा दर्जन से ज्यादा बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज,विद्युत बिल में माफी की योजना आगामी 31 दिसंबर को होगी समाप्त#

- Advertisement -

विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय के अंतर्गत शाहदाना उपकेंद्र की बिजली विभाग टीम द्वारा आज दिनांक 20 दिसंबर को तड़के विद्युत चोरी की प्राप्त शिकायतों की जांच करने के लिए कांकरतोल, रोली टोला, कंवर शाह की जयारत, कालीबाड़ी,सिंघाड़ो वाली गली के सामने ,फालतुन गंज,सूफी टोला क्षेत्रो में तड़के दबिश डाली गई जिसमे लगभग 6 व्यक्तियों को रंगे हाथ बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
उक्त विद्युत् चोरी रोकथाम उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अवर अभियंता शाहदान रवि भटनागर एवम अवर अभियंता सिविल लाइन 3 मंजीत सिंह के द्वारा विद्युत विभाग की टीम द्वारा चलाये जा रहे है।


विद्युत चोरी और 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार समाप्त करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।उपखंड के अंतर्गत एकमुश्त समाधान ओटीएस योजना में लगभग 5000 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में ब्याज माफी का फायदा उठाते हुए अपने बिजली बिल की बकायेदारी समाप्त कर ली है।

विद्युत विभाग कनेक्शन कटने, एफआईआर एवम अन्य कड़ी कार्यवाही से बचने के लिए आम जन से अनुरोध है की एक मुश्त समाधान योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए।
योजना को अब बस चंद दिन शेष,31 दिसंबर को समाप्त हो रही है बिजली माफी की योजना।
बरेली से सुमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

- Advertisement -