#बागपत में गरजे सीएम योगी, बोले- महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत#

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ आज बागपत दौरे पर हैं। यहां 351 करोड की 311विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास में कसर नहीं छोड रही है।

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत को विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को कीमत चुकानी होगी। योगी ने कहा कि बागपत का गन्ना शानदार है। दुनिया के लोगों को बागपत से खेती की सीख लेनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार अन्नदाता और दस्तकारों का सम्मान करने मैं कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के लिए भी जल्द बागपत आऊंगा। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले एक साल में 500 खिलाड़ियों को यूपी पुलिस में नौकरी दी है।