प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बनेगा विकसित राष्ट्र- कौशल किशोर

*स्वतंत्रता संग्राम में जान गवाने वाले लाखों लोगों का स्मरण कराता है आजादी का अमृत महोत्सव -कौशल किशोर*

*आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 16 से 18 अगस्त तक लखनऊ में प्रदर्शनी का आयोजन*

*प्रदर्शनी में काकोरी के शहीद, विभाजन विभीषिका-स्मृति दिवस तथा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल विषय पर भी चित्रों का प्रदर्शन*
**
*लखनऊ, दिनाँक- 16 अगस्त, 2022*

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश सर्वांगीण विकास कर रहा है और भारत एक विकसित राष्ट बनेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में लाखों देशवासियों ने अपनी जान गंवाई थी, आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रमों से युवाओं और लोगों को शहीदों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जिससे वे अपने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को भलीभांति समझ सके । केंद्रीय मंत्री, आज लखनऊ में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लखनऊ के रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। प्रदर्शनी का आयोजन छत्रपति शिवाजी सभागार, बाबूगंज, फैजाबाद रोड, लखनऊ में किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 18 अगस्त तक जनता के लिए प्रातः 10:00 से सांय 7:30 बजे तक निशुल्क खुली रहेगी।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 6 लाख से अधिक लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी और लाखों लोग बेघर हुए थे। उन्होंने कहा कि बच्चे और छात्र तथा युवा इतिहास से सीखे और इससे सबक लें ।
उन्होंने कहा कि आजादी के संग्राम के तमाम गुमनाम( अनसंग हीरो) हैं जिन्होंने अपना आज़ादी के संग्राम में योगदान दिया लेकिन उन्हें भुला दिया गया और आज केंद्र सरकार उन शहीदों को उन्हें उनका स्थान दिलाने का अभियान चला रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का जो कार्यक्रम चलाया है उससे देश मजबूत बनेगा। श्री किशोर ने छात्रों और युवाओं तथा लोगों से मादक पदार्थो और नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे की लत से जिंदगियां बर्बाद होती हैं और घर उजड़ जाते हैं।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 120 से अधिक पैनल लगे हुए हैं जिनमें आजादी के इतिहास की गाथा के अलावा विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है।
उन्होंने ने बताया कि प्रदर्शनी में काकोरी के शहीद, विभाजन विभीषिका- स्मृति दिवस तथा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल विषय पर भी चित्रों को प्रदर्शित किया
यहां पर लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है ।इस प्रदर्शनी में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है जहां बड़ी संख्या में पात्र लोग कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग , केंद्र सरकार के प्रकाशन विभाग की पुस्तक प्रदर्शनी भी लगी हुई है जहां विभिन्न पुस्तकों की बिक्री पर मूल्य में छूट दी जा रही है।
श्री वर्मा ने इस आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि चित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह चर्चा तथा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार की भी व्यवस्था कार्यक्रम में की गई है।
प्रदर्शनी के शुभारंभ सत्र को पीआईबी और केंद्रीय संचार ब्यूरो तथा दूरदर्शन समाचार के पूर्व अपर महानिदेशक श्री आर.पी. सरोज तथा पी. आई. बी. के उप निदेशक मीडिया एवं संचार डॉ एम. एस. यादव ,ने भी संबोधित किया।