बच्चों से संवाद करते मोदी-भाव में आ गए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र

*
*कहा-सुबह पढ़ो और शाम खेलो भी*

*हनुमान मन्दिर पर बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरण में हुनमान जी को बल-बुद्धि का देवता कहा*

*आयोजक जलज नेत का पीठ थपथपाया*

मिर्जापुर। नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पद-चिह्नों पर उस वक्त चलते दिखाई पड़े, जब उनके सामने सैकड़ों छोटे बच्चे बैठे थे और उनसे इन बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए कहा गया, तब वे बच्चों के मन वाली बात बोलने लगे जिसका बच्चों ने हर्षध्वनि से स्वागत किया।
हुआ यह कि नगर के गैबीघाट मुहल्ले में ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को बुढेनाथ मुहल्ले के युवा उद्यमी जलज नेत की ओर से आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री मिश्र पहुंचे थे। अपने विधानसभा के कोने-कोने के मनोभावों से संभवतः नगर विधायक श्री मिश्र वाकिफ थे। उन्हें एहसास था कि यहां बाल रूप हनुमानजी के मंदिर में नन्हें बच्चे ज्यादा जुटते हैं लिहाज़ा वे ढेर सारा टॉफी लेकर पहुंचे थे। एक-एक बच्चों को उन्होंने अपने हाथ से झुक-झुक कर टाफियां दीं। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि लगभग 2 साल से 10-12 साल के बच्चे दरी पर बैठे थे और सबके पास वे जा-जाकर टॉफी दे रहे थे।

*बच्चों से संवादशैली में पूछा-पढ़ना अच्छा होता है या खेलना?’*

यहां संबोधनों का दौर कम रहा । प्रारंभ में ज्योतिषाचार्य पं जगदीश द्विवेदी, पिंटू शुक्ल, राजन द्विवेदी स्वस्तिवाचन मंत्रों के साथ हनुमानजी का पूजन और माल्यार्पण कराया। इसके बाद बच्चों से बात करते हुए उन्होंने पूछा-‘बताओ, पढ़ना अच्छा होता है या खेलना ?’ विधायक के इस प्रश्न पर बच्चे तो थे सामान्य और बीपीएल परिवारों के लेकिन बोले-‘पढ़ना अच्छा होता है।’ जिस पर विधायक श्री मिश्र ने कहा-‘पढ़ने के साथ खेलना भी जरूरी होता है। सुबह 5 बजे पढ़ना चाहिए और शाम को एक घण्टे खेलना भी चाहिए।’ श्री मिश्र के इतना कहते बच्चे उनका जयकारा लगाने लगे।

*मन प्रसन्न है*

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को प्रसाद वितरण कार्यक्रम के बहाने हनुमानजी के सविधि पूजन से वे प्रसन्न थे तथा कहा कि हनुमानजी
ने सूर्य भगवान से शिक्षा ली थी। वे बल और बुद्धि में श्रेष्ठ है। प्रारंभ में ज्ञान गौड़ ने स्वागत किया जबकि कार्यक्रम का सन्चालन सलिल पांडेय ने किया।

*प्रसाद-वितरण में बच्चों, स्त्री-पुरुषों, वृद्धों की खुद लगवाई लाइन*

प्रसाद के रुप में जब घुघुरी और हलवा बांटना शुरू किया गया तब तकरीबन पांच सौ लोग कुछ हड़बड़ी में दिखे जिस पर नगर विधायक श्री मिश्र ने वट-वृक्ष के चबूतरे पर प्रसाद रखवा दिया और वे आयोजकों से ज्यादा सक्रिय हो गए। उनकी इस सक्रियता पर आयोजक मण्डल और अधिक उत्साहित हो गया।
पूरे कार्यक्रम में पूर्व सभासद संजय यादव, रवि पांडेय, विजय निषाद, प्रदीप पांडेय, कन्हैया कुमार, रूपेश यादव, प्रसून पांडेय, गोलू द्विवेदी, विभाव पांडेय, मनोज गुप्त, धर्मराज सेठ, गुड्डू खाँ, दिलीप यादव,मन्नू गुप्त, रवि निषाद, मदारी, राहुल साहनी, अजय गुप्त, जय यादव, विकास निषाद एवं पूजा मौर्य की सक्रिय भागीदारी दिखी। प्रसाद-वितरण के आयोजक जलज नेत सबका स्वागत करते अभिभूत दिखाई पड़ रहे थे।

*सलिल पांडेय, मिर्जापुर*