प्रदेश में सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप को संज्ञान लेकर कार्यवाई का असर

मुबारकपुर आजमगढ़ फोटो
प्रदेश में सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप को संज्ञान लेकर कार्यवाई का असर प्रदेश के अन्य थानो एवं में दिखाई पड़ रहा है कि नहीं मगर आजमगढ़ के उत्तरी पूर्वी कोड पर बसे मुबारकपुर चौकी पर बखूबी देखने को मिल रहा है।खबर है कि
संजय प्रजापति पुत्र रामाश्रय निवासी नयापुरा विद्युत विभाग में बताओ मीटर रीडिंग का कार्य करता है और मंगलवार को लगभग 5:00 बजे इस्लामपुरा स्थित हन्नान पुत्र यूनुस के घर रीडिंग करने गया किन्हीं बातों को लेकर संजय एवं हन्नान में कहासुनी हो गई और हन्नान ने विद्युत विभाग के कर्मचारी के ऊपर हमला कर दिया उक्त आशय की जानकारी होने पर विद्युत विभाग के जेईई चंदन यादव मौके स्थल पर पहुंचे और संजय को विद्युत कॉलोनी लेकर आए अपने विभाग के कर्मचारी ऊपर हमला सुनकर पूरा विभाग लामबंद हो गया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगा। और थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया मुबारकपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से 12 घंटे के अंदर ही उपरोक्त मुल्जिमान को गिरफ्तार किया उधर विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई बंद कर अपने विरोध प्रकट करना चाहा लेकिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप से विभाग ने अपनी बात को वापस लिया। चौकी प्रभारी के कार्यशैली एवं तत्परता को कस्बा सहित क्षेत्रों में बखूबी सराहा इस घटना की चर्चा कस्बा सहित क्षेत्रों में जोरों पर है