मुबारकपुर एसोसिएशन ऑफ मेडिकल प्रैक्टिशनर कि एक बैठक अंजुमन रहमानिया के हाल में डा. सलमान की अध्यक्षता में आहूत किया गया
मुबारकपुर आजमगढ़ फोटो
मुबारकपुर एसोसिएशन ऑफ मेडिकल प्रैक्टिशनर कि एक बैठक अंजुमन रहमानिया के हाल में डा. सलमान की अध्यक्षता में आहूत किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर अजय विश्वकर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर रहे डॉक्टर समूह को जानकारी देते हुए श्री विश्वकर्मा व डा.जोरार ने कहा टीकाकरण वैक्सीनेशन सहित टीवी के मरीजों का अधिक होना एक गंभीर विषय है।
वक्ताओं ने कहा कि आप कैसे टीवी के मरीज के लक्षण कि जानकारी प्राप्त करे जिसपर डा विश्वकर्मा द्वारा विस्तार पुर्वक बताया और कहा टीवी के रोग को लेकर सरकार द्वारा विषेश अभियान चलाया गया है इसके साथही मरीजों कि सख्या भी निर्धारित किया जाये सरकार द्वारा 500 रुपये प्रति माह टीवी के मरीजों को अनुदान दिया जाता है। आप इलाज करें मगर अस्पताल को जानकारी दे और मरीजों के रजिस्ट्रेशन कराये। जिससे जानकारी मिलें कि आपके कस्बा मे कितने टीबी के मरीज है।
बैठक के उपरांत डा.अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या किए जाने पर उन्हें शोक संवेदना के साथ ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक का संचालन डा. शोएब ने किया
इस अवसर पर डा जोरार अहमद,डा शमीम अहमद, शाह खालीक डा. जफर, डा. मुकर्रम, अशफाक, मोहम्मद असहद, जियाउद्दीन,डा. नजरे आलम, युगल मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
मुबारकपुर आजमगढ़ फोटो
मुबारकपुर एसोसिएशन ऑफ मेडिकल प्रैक्टिशनर कि एक बैठक अंजुमन रहमानिया के हाल में डा. सलमान की अध्यक्षता में आहूत किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर अजय विश्वकर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर रहे डॉक्टर समूह को जानकारी देते हुए श्री विश्वकर्मा व डा.जोरार ने कहा टीकाकरण वैक्सीनेशन सहित टीवी के मरीजों का अधिक होना एक गंभीर विषय है।
वक्ताओं ने कहा कि आप कैसे टीवी के मरीज के लक्षण कि जानकारी प्राप्त करे जिसपर डा विश्वकर्मा द्वारा विस्तार पुर्वक बताया और कहा टीवी के रोग को लेकर सरकार द्वारा विषेश अभियान चलाया गया है इसके साथही मरीजों कि सख्या भी निर्धारित किया जाये सरकार द्वारा 500 रुपये प्रति माह टीवी के मरीजों को अनुदान दिया जाता है। आप इलाज करें मगर अस्पताल को जानकारी दे और मरीजों के रजिस्ट्रेशन कराये। जिससे जानकारी मिलें कि आपके कस्बा मे कितने टीबी के मरीज है।
बैठक के उपरांत डा.अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या किए जाने पर उन्हें शोक संवेदना के साथ ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक का संचालन डा. शोएब ने किया
इस अवसर पर डा जोरार अहमद,डा शमीम अहमद, शाह खालीक डा. जफर, डा. मुकर्रम, अशफाक, मोहम्मद असहद, जियाउद्दीन,डा. नजरे आलम, युगल मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।