*मुबारकपुर आजमगढ़*
सोमवार को उप जिलाधिकारी जे आर चौधरी का काफिला नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने कस्बा में दस्तक दिया उक्त आशय की जानकारी होने पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपने लाव लश्कर के साथ चारों तरफ युद्ध स्तर पर साफ सफाई के जिम्मेदारियां का निर्वाहन करना प्रारंभ कर दिया उपजिलाधिकारी का सामना वरिष्ठ लिपिक राजन चौधरी से हुआ जिन्होंने ने नगर में हो रहे साफ सफाई व्यवस्था को जानकारी साझा की राम जानकी मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर पाइप लिकेज देखकर उपजिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से दो दिन के अंदर लिकेज ठीक कराने का आदेश फरमाया इसके साथही कई स्थानों पर गंदगी फैली देखकर तत्काल प्रभाव से साफ सफाई एवं डोर टू डोर कुडा कलेक्शन करने का आदेश फरमाया इसके साथ ही सार्वजनिक शौचालय कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत अनुशासन हीन कर्मचारियों को नोटिस कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर लाउडस्पीकर सार्वजनिक सड़क के किनारे अवैध रूप से गिट्टी बालू रखने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर नोटिस करने नगरपालिका के कर्तव्यों को भी बखूबी समझाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर नपा के जेई महावीर प्रसाद भारती,वरिष्ठ लिपिक राजन चौधरी, मोनू बाबू, साहातम गौड सहित नपा के कर्मचारी उपस्थित थे। *न्यूज 9 भारत से अमित तिवारी कि खास रिपोर्ट*