प्राची सिंह मिस फेयरवेल, हिमांशु यादव चुने गये मिस्टर फेयरवेल
आजमगढ़। सनशाइन स्कूल सठियांव में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के सम्मान में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें 11वीं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी तथा विभिन्न प्रकार की रोचक एवं शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की गरिमा में प्रस्तुति की। इस अवसर पर सन शाईन स्कूल के मैनेजर बृजेश यादव एवं प्राचार्य एस0 एम0 मिश्रा एवं Co-ordinater श्रीमती मोहिनी शुक्ला और अध्यापकगढ़ उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के उद्बोद्धन और आभार प्रदर्शन से हुआ। जिसमें प्राचार्य ने छात्र – छात्राओं को जीवन में और परीक्षा दोनों में सफल होने की कामना दी, साथ – साथ उज्ज्वल भविष्य होने की कामना की।इस कार्यक्रम के दौरान Ms.Farewell प्राची सिंह & Mr. Farewell हिमांशु यादव चुने गये।