अपने देश की संस्कृति खूबसूरती

अपने देश की संस्कृति खूबसूरती है घुंघटl हिंदू हो ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सबके घर में बहू हो या बेटी बड़ों के सामने सर पर दुपट्टा रखती हैं, बहुएं घूंघट करती हैं, यह खूबसूरत भारत की खूबसूरत सी तस्वीर है जो आज भी संस्कृति बरकरार है अपने देश की और इनमें संस्कृति पाई जाती है lअपने अपने धर्म का अपना अपना कल्चर है जिससे मिलकर एक भारत बनता है संस्कृति को खराब करने की भ्रष्ट करने की लगातार कोशिशें की जा रही है भ्रष्ट सरकार द्वारा जो कि एक ही स्कूल को राजनीति का मुद्दा बना रखा है क्योंकि स्कूल शिक्षा ऐसी जगह है जहां सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं और एकता ,समानता सिखाई जाती है lहिजाब को लेकर सोची समझी साजिश है मुस्लिम को टारगेट करना कर्नाटक में स्कूल में लड़कों को जोगिया गमछा जहां पहनाया जाता है और सभी से जय श्रीराम के नारे लगवाए जा रहे हैं और एक बेटी की पीछे सैकड़ों भगवा गमछा पहन कर एक तरह से हमला करते नजर आ रहे हैंl बीजेपी के शासन में कभी एनआरसी, है सीए, है l कोरोना को लेकर जमाती पर हमला ,कभी उनकी दाढ़ी पर सिर्फ इनका मकसद मुस्लिम को टारगेट करना हैl अगर माना जाए तो हिजाब एक मुस्लिम कल्चर है पार्टी कूलर किसी पार्टी का पहनावा नहीं है जैसे कि बीजेपी ऑरेंज गमछा पहनाकर और जय श्री राम का नारा लगाकर कॉलेजों में हुड़दंग कर रही है साफ देखा जा रहा है वीडियो में चैनलों में कोई देश का किसी कल्चर से ताल्लुक नहीं रखता ,और ऐसा किसी शासन में नहीं हुआl आज तकl बेटियां तन को ढक कर चल रही है तो परेशानी है ,बेटियां अगर छोटे कपड़े पहन कर बाहर चल रही है तो घटनाएं बढ़ती हैं यही नेता बोलते हैं घटनाएं बढ़ने की वजह बेटियों के छोटे कपड़े हैं ,तो एक तरफ जहां बेटियां हिजाब पहनकर अपने तन को पूरी तरह से ढक कर इज्जत के साथ कॉलेज जाती हैं तो भी इनको परेशानी है lवही कोरोना में महामारी में सबने एक हिजाब पहना चेहरे को ढका फुल पीपी किट पहनी क्योंकि लोगों को लग गया था कि हम फूल पीपी टिकट पहनकर सेफ रहेंगे, अमेरिका ने पीपी किट बनाने में कब से जद्दोजहद की, जोकि पीपी किट मास्क लगाने पर किसी हिजाब नकाब से कम नहीं थाl और यह कोई आज की नई बात नहीं है हजारों सालों से यह चला आ रहा है अपना अपना कल्चर सभी धर्म के लोग फॉलो करते आ रहे हैंl भारत एक स्वतंत्र देश है जहां सब स्वतंत्र हैं सबके अपने अधिकार हैं बेटियां कल भी हिजाब पहनती आई थी और आज भी पहनती रहेंगी सोशल मीडिया के जरिए देखा जा रहा है यहां हिजाब की पाबंदी सभी स्कूल और कॉलेजों में धीरे-धीरे होने लगी है कर्नाटक के बाद यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मैं इसका विरोध करती हूं क्योंकि इस्लाम धर्म में पर्दा है हया है जो हमारी हिफाजत करता है, हम को बुरी नजर से बचाता है ,जिस्म की नुमाइश करने से बचाता हैl भाई बाप शोहर के बाद हमारे इस्लाम में सभी से परदा करना सिखायाl बेटियां पर्दे में रहकर तालीम हासिल कर रही हैंl इसके लिए शाहीन बाग बनाया गया तो वहीं बनाएंगी पर हिजाब नहीं हटाएंगी इस्लाम धर्म के खिलाफ है यही
शबा खान
समाजसेवी वाराणसी उत्तर प्रदेश