#आधमधाम बारवा में गरुपुणिमा उत्सव मनाने में मुख्य भामाशा समाज बधू#

खबर राजस्थान बारवा

रिपोर्ट सुरेश हनवनत सिह बारवा

श्री आत्मधाम सेवा समिति अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी मुख्य संरक्षक गोरधनसिह पावा पुखराजसिंह मोहराई सचिव कैलाशसिह रेल्वे बारवा कोषाध्यक्ष अशोकसिंह विंगरला फाउण्डर सदस्य भरतसिंह शिवतलाव भवानीसिंह सेसली,इंदरसिह शिवतलाव,गुलाबसिंह बारवा-सुमेरपुर एवं मोहनसिंह भायाजी परिवार बारवा के सानिध्न मैं राजपुरोहित समाज मैं शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी संत स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज के जन्म स्थली स्थित गुरुमंदिर महातीर्थ श्री आत्मधाम बारवा पर 21 जुलाई को गुरु पुर्णिमा महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जाएगा श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा एवं नन्दुसिंह पी बारवा ने संयुक्त जानकारी देते बताया कि गुरु पुर्णिमा महोत्सव की पूर्व संध्या 20 जुलाई को विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 बजे शुरू होगा भजन संध्या एवं अखण्ड ज्योत के लाभार्थी पुखराजसिंह,गजराजसिंह,बाबुसिंह पुत्र मोहनसिंहजी सेवड़ परिवार मोहराई होगें वही 21 जुलाई को गुरुमंदिर में महाआरती एवं चरण पादूका वंदन होगा जिसके लाभार्थी कमलादेवी पत्नी पोलुसिंहजी एवं शांतिदेवी पत्नी रमेशसिंहजी केवाणसा परिवार ठाकुरला होगें गुरूपुर्णिमा मैं भामाशाह स्वागत कार्यक्रम के लाभार्थी संपतसिंह ,घनश्यामसिंह पुत्र शंकरसिंहजी गुन्देशा परिवार बारवा होगें वही गुरु पुर्णिमा की महाप्रसादी के लाभार्थी श्री आत्मधाम सेवा समिति अध्यक्ष अर्जुनसिंह पुत्र तेजसिहजी एवं तुलसीदेवी पत्नी अर्जुनसिंहजी अखेराजोत परिवार तिंवरी होगें सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी श्री आत्मधाम सेवा समिति के मुख्य संरक्षक सदस्य गोरधनसिंहजी पुत्र गिरधारीसिहजी जागरवाल परिवार पावा होगे इस पावन अवसर पर गुरुदेव के गुरु मंदिर दर्शन चरण पादु