जनपद में इन दिनों कानून व्यवस्था औंधे मुंह गिरी हुई है। आलम ये है कि जिलेभर में औसतन हर दूसरे दिन एक हत्या हो रही है। जिस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उससे पुलिसिया इकबाल पर अब सवाल उठने लगे हैं।
जेठ की तपिश के बीच जिले में हर दूसरे एक हत्या , लूट चोरी की वारदातों ने लोगों में खौफ का माहौल बनाया। 18 दिन के भीतर 10 हत्या व दो लूट की वारदात पुलिस पर भारी पड़ी। मतगणना परिणाम वाले दिन से ही हत्याओं का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के बाद पुलिस अधिकांश हत्या व लूट की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज चुकी है। लुटेराें से पुलिस की मुठभेड़ भी हुई। कुंडा व कोहड़ौर में सराफ के साथ हुई लाखों की लूट के मामले में फरार बदमाश व शहर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।
18 दिन में हुईं 10 हत्याएं
चार जून को मतगणना समाप्त होने के बाद शाम करीब तीन बजे जोगापुर कांशीराम कालोनी में युवती की चाकू से गोदकर सरेआम हत्या की गई। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारोपी की पहचान के बाद पुलिस ने उसे मेरठ से पकड़कर जेल भेजा।
देहात कोतवाली के रायपुर कला गांव मेें पांच जून की रात बारात में डांस को लेकर विवाद हुआ। बारात में शामिल अंतू के रहने वाले होमगार्ड के बेटे को दूल्हे के रिश्तेदारों ने ही पीट पीटकर मार डाला। शुक्रवार को पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया। अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
पांच जून की रात को ही अंतू के लोहंगपुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छह जून की शाम मृत युवक की शिनाख्त हो सकी। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने भी आनन-फानन में नामजद आरोपी संग मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को जेल भेजा।
छह जून की शाम अंतू के बहेरा में ठेला लेकर जा रहे चना विक्रेता की लाठी, डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। पत्नी की तहरीर पर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेजा।
सात जून को कुंडा कोतवाली क्षेत्र के महेशगंज जलालपुर के ग्राम प्रधान की गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। सुबह करीब नौ बजे ग्राम प्रधान घर से कार लेकर निकले। शाम पांच बजे उनका रक्तरंजित शव कार में मिला। हत्या सड़क पर ही की गई लेकिन देर रात तक किसी को जानकारी नहीं हो सकी। नामजद दो आरोपी पुलिस के हाथ लगे। जबकि फरार तीसरे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
आठ जून की सुबह करीब सवा सात बजे जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में जमीन और लेनदेन के विवाद को लेकर मौलाना फारूक पर कुल्हाड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग के साथ शव पोस्टामार्टम के लिए न भेजने की जिद पर अड़े रहे। तनाव को देखते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को जेल भेजा है। अभी भी नामजद दो आरोपी फरार हैं। घटना के बाद अभी भी पुलिस व पीएसी तैनात है।
पट्टी कोतवाली के पूरे भीखा के रहने वाले सुनील यादव का रक्तरंजित शव खेत में मिला था। उसके सिर पर गोली लगी थी। जो बाईं ओर से घुसकर दाहिने ओर निकल गई थी। पुलिस उसे आत्महत्या बताती रही। जबकि परिवार के लोग आशंका जताते रहे कि दाहिने हाथ से काम करने वाले सुनील ने बाएं हाथ से कैसे फायर किया होगा। कुछ लोग पैंट की जेब में तमंचा मिलने की बात कर रहे थे। जिसे लेकर लोग संदेह पैदा करते रहे।
उदयपुर के सेमरा के रहने वाले लाई चना विक्रेता 17 वर्षीय अजय गुप्ता की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिससे सनसनी फैल गई। हालांकि घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को जेल भेजा।
नगर कोतवाली के रंजीतपुर चिलबिला निवासी अंकित सिंह 17 जून को घर से गायब हो गया। 19 जून को उसका शव घर से कुछ दूर कुएं में मिला। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस के कार्रवाई की रफ्तार सुस्त पड़ गई है।
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के कांधरपुर पूरे सुजान में जमीन के विवाद में 12 जून को मारपीट की घटना में पड़ोसियों ने राजेंद्र समेत पांच लोगों को जमकर पीटा था। पिटाई के नौ दिन बाद प्रयागराज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तनाव को देखते पुलिस गांव में मुस्तैद है।
लूट की वारदात
कोहड़ौर के सरायरजई के करीब 14 जून को बदमाशों ने घर जा रहे सुल्तानपुर के ज्ञानीपुर के सराफ महेंद्र कसौधन से करीब 10 लाख के जेवरात व रुपये लूटकर फरार हो गए। हालांकि घटना में शामिल तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में आठ घंटे के भीतर पकड़ लिए गए। दो अभी भी चुनौती बने हुए हैं।
मानिकपुर के करेंटी निवासी सराफ शिवकेश निषाद के साथ 19 जून को घर जाते समय दिलेरगंज के करीब बाइक सवार छह बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात व रुपये लूट लिए। पुलिस अभी बदमाशों को पकड़ने में नाकाम है।
शहर में चोरी की बड़ी घटनाएं
नगर कोतवाली के सदर मोड़ के रहने वाले प्रापर्टी डीलर विकास सिंह के बंद मकान का 9 जून की रात चोर ताला तोड़कर करीब 25 लाख के जेवरात व तीन लाख रुपये चुरा ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के बाद भी चोरों को पकड़ने में नाकाम है।
शहर के शुकुलपुर दहिलामऊ निवासी ठेकेदार देशराज सिंह के घर से 11 जून की रात चोर ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व दो लाख रुपये समेट ले गए। इस चोरी का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी।
जिले में पहले की अपेक्षा हत्या का ग्राफ काफी कम हुआ है। जून माह में अचानक हत्या की वारदात बढ़ी है। इनमें से अधिकांश ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री व लूट की घटना का खुलासा करने में पुलिस कामयाब रही। जल्द ही शेष घटनाओं का भी अनावरण कर लिया जाएगा। – सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक