सपा के टिकट पर शाह आलम मुबारकपुर से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

आजमगढ़

सपा के टिकट पर
शाह आलम मुबारकपुर से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

अखिलेश यादव से कल हुई मुलाकात के बाद शाह आलम ने बढ़ाई सक्रियता

आजमगढ़ बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दो बार मुबारकपुर से विधायक रह चुके शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने 25 नवंबर को बसपा से इस्तीफा दे दिया उसके बाद उनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई कि वह आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन इस बीच आधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी को शाह आलम और गुड्डू जमाली द्वारा ज्वाइन नहीं किया गया

इस बीच बसपा ने मुस्लिम चेहरे के तौर पर पूर्व विधायक अब्दुस सलाम को मैदान में उतार दिया
इन सब बातो से यह लगने लगा कि शायद समाजवादी पार्टी मुबारकपुर विधानसभा सीट से मुस्लिम चेहरे को मैदान में ना उतारे
लेकिन विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर में शाह आलम गुड्डू जमाली पिछले 10 वर्षों में एक मजबूत जनप्रतिनिधि के तौर पर उभरे हैं और इनको जन समर्थन भी काफी मिलता रहा है
इन सब चीजों को देखते हुए रविवार को देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुड्डू जमाली की मुलाकात हुई और गुड्डू जमाली ने इस बात को स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें मुबारकपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है
जिससे वह चुनाव की तैयारियों में विधिवत रूप से जुड़ गए हैं लेकिन अभी आजमगढ़ की किसी भी सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है
ना ही समाजवादी पार्टी की ओर से मुबारकपुर सीट पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के प्रत्याशी बनाए जाने की अधिकारी पुष्टि की गई है
लेकिन शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है उनका कहना है कि वह अगला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुबारकपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे और उनको जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त है भारी मतों से जीत कर वह विधानसभा जाएंगे और उत्तर प्रदेश में अगली सरकार पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की बनेगी

अखिलेश यादव के साथ मुलाकात का फोटो