प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सख्त हो गई है।इसी क्रम में गुरुवार को अर्द्धसैनिक बलों और आसपुर देवसरा थाने की भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी पट्टी दिलीप सिंह ने फरार चल रहे पांच लाख का इनामिया पूर्व ब्लॉक प्रमुख समाजवादी पार्टी का नेता सभापति यादव और उसके भाई सुभाष यादव की तलाश में विनैका गांव में उसके आवास पर पहुंचे और तलाश की मगर दोनों का कुछ पता नहीं चला। क्षेत्राधिकारी को खाली हाथ लौटना पड़ा।पुलिस को सभापति के घर पर मौजूद होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने दो साल से उसके बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने आसपुर देवसरा क्षेत्र में आपराधिक छवि वाले कई और लोगों के घरों पर भी दबिश दी लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व ब्लांक प्रमुख सभापति यादव पर पुलिस पर हमले समेत 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सभापति के फरार रहने के कारण पुलिस ने उस पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है।