सेक्टर-63, नोएडा स्थित Aapka Shikshalya पर मुफ़्त ई_श्रम_कार्ड बनाने हेतु दो_दिवसीय_शिविर लगाया

नोएड़ा मे युवाओं द्वारा स्थापित संस्था ने जरूरतमंद एवं बेरोजगार मजदूरों के लिए सेक्टर-63, नोएडा स्थित Aapka Shikshalya पर मुफ़्त ई_श्रम_कार्ड बनाने हेतु दो_दिवसीय_शिविर लगाया। जिसमें लोगों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा श्रम कार्ड योजना, जीवन बीमा के प्रावधान के विषय में महत्वपूर्ण_जानकारी दी गयी व श्रम कार्ड से मिलने वाले फायदे जैसे:- राशन की सुविधा, सरकारी कार्यों में काम करने की सुविधा, बैंक खाते में धनराशि मिलना एवं अन्य कई लाभ से अवगत कराया। सचिन और विशाल के साथ मिलकर को-फाउंडर आशीष शर्मा ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले कई लोगों के श्रम कार्ड बनाएं एवं सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जागरूक किया।न्यूज़ 9 भारत से ब्यूरो चीफ शिवपूजन शुक्ला के साथ संवादाता प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट..