#Gorakhpur News: बिजली बिल जमा करने गई महिला से बदसलूकी, कर्मचारी ने मुंह पर फेंका पेपर; ये है पूरा मामला #

गोरखपुर जिले के सहजनवां उपखंड कार्यालय में बिल के बारे में जानकारी करने पहुंची महिला पर कर्मचारी ने पेपर फेंक दिया। महिला को उसका उपकेंद्र पता नहीं था। कम सुनाई देने के कारण कर्मचारी को दो-तीन बार बताना पड़ा था। नाराज कर्मचारी ने पेपर फेंककर उसे हरिहरपुर जाने को कह दिया। महिला का आरोप है कि उस समय सभी अधिकारी बैठे थे, लेकिन किसी ने कर्मचारी को कुछ नहीं कहा। महिला मोहद्दीपुर स्थित खंड कार्यालय पहुंची और जानकारी देते हुए रो पड़ी। कर्मचारियों ने बिल ठीक कराने का आश्वासन दिया।

कान से कम सुनती है महिला
सहजनवां के जोन्हिया के विश्वनाथ को कम दिखता है। वह घर पर ही रहते हैं। उनकी पत्नी मनभावती को कम सुनाई देता है। ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बाद भी पिछले दिनों बकाये में मनभावती का कनेक्शन काट दिया गया था। उस समय वह घर पर नहीं थी। घर आने पर पता चला तो रुपये की व्यवस्था में जुट गई। 12 दिन अंधेरे में रहने के बाद उसने 10 हजार रुपये की व्यवस्था की और जमा किया।

आरोप है कि; रुपये जमा होने के बाद कनेक्शन जोड़ने के नाम पर लाइनमैन ने दो सौ रुपये भी ले लिए। सहजनवां के एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि उनसे किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी।

बिल नहीं आता है
मनभावती ने बताया कि बिल नहीं आता है तो उसे बकाये की जानकारी नहीं होती है। सहजनवां उपकेंद्र पर पहुंची तो बताया गया कि तुम हरिहरपुर जाओ। यहां पेपर मुंह पर फेंक दिया गया। बाद में मैं जुड़ियान गई। वहां बताया गया कि शिविर लगेगा तब आना। शिविर में जाने पर बताया गया कि बोक्टा जाओ। यहां पूरा दिन बीत गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ तब घर वापस आ गई। पता चला कि महुआपार में शिविर लग रहा है तो वहां गई। वहां पेपर दिखाने पर कहा गया कि मोहद्दीपुर जाओ। सिर्फ दौड़ाया जा रहा है।