रूदरी मोड़ पर अतिक्रमण से आए दिन जाम

रानी की सराय (आजमगढ़) : कस्बे के रुदरी मोड़ पर अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम लगता है। जाम के चलते यहां कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग से होकर गुजरे मार्ग पर रुदरी मोड़ है।यहीं से होते हुए ऊंजीगोदाम, छतवारा आदि के लिए आवागमन होता है। मोड़ की दशा यह है कि एक तरफ सड़क संकरी है, तो दूसरे तरफ पटरी पर ही अतिक्रमण है। सुबह से ही ठेले वालों का कब्जा हो जाता है। थोड़ी सी जगह बचती है, तो आटो रिक्शा वाले जाम लगा देते हैं।त्रिमुहानी पर तो गुमटी आदि रखकर भी कब्जा जमा लिया गया है, जबकि चहारदीवारी कृषि रक्षा इकाई केंद्र की है।

यहीं पर बने पंचायत भवन कार्यालय की भी दशा वही है। वह भी बाहर से नहीं पता चल पाता कि पंचायत कार्यालय है। पास की दुकानों के ब्रेंच आदि सड़क हासिये पर रहते हैं और दोनो तरफ से वाहन आते ही जाम लग जाता है। जाम के चलते सबसे अधिक परेशान राहगीर और साइकिल सवार होते है।

जाम को लेकर कई बार तकरार भी हो चुकी है। फिर भी जाम से मुक्ति नहीं मिली। सुजीत कुमार, राजीव कुमार आदि ने जिला प्रशासन को पत्रक भेजकर अतिक्रमण मुक्त मोड़ करने की गुहार लगाई है।