बिहार -गया शहर के बीचो- बीच अवस्थित राय विं देश वरी घाट पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संध्या के अर्ध्य एवं सुबह के अर्ध्य में शहर के उत्तरी क्षेत्र से हज़ारों- हजार की संख्या मे छ ठ ब्र ति यो, तथा श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा।
राय विं देश वरी घाट छ ठ पूजा समिति के अध्यक्ष बैजू प्रसाद, संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू, महासचिव बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रवक्ता आशीष आनंद मिथिलेश कुमार,सचिव रवि कुमार रा जु, संगठन सचिव रवि सिंह, विशालकुमार, महासचिव मोहम्मद शिबू, प्रद्युम्न दुबे, चंचल केशरी, विक्की चौरसिया, संजीव कुमार, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, भोला कुमार, मोहम्मद समद, ने कहा कि पूजा समिति के साथियो ने घाट पर ट्रैफ़िक व्यवस्था, एनाउंसमेंट, जानकारी, साफ़-सफाई, शुद्ध पेयजल, बोतल बंद पानी, लाइट, घाट पर चेंजर रूम, सुबह में चाय, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए भरपूर सहयोग किया।
समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार पानी की कमी के बावजूद भी गया नगर निगम द्वारा चार कुंड खुदवाने का काम किया गया तथा सुबह में ऊपर से भी छोड़ी गई पानी से सोई से पानी चलने से कमर तक चार फिट पानी उपलब्ध होने से श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हुई।
समिति ने लोक आस्था का महापर्व, पवित्रता, शुद्धता, सूर्य उपासना का छ ठ पर्व बेहतरीन ढंग से सम्पन्न होने पर बिहार सरकार, जिला प्रशासन, गया नगर निगम, छ ठ पूजा समिति, तथा घाट के पास के स्थानीय लोगों हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया है।