#Prayagraj News: प्रयागराज में रिटायर डिप्टी एसपी समेत तीन पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा#
ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसे के लेनदेन को लेकर प्रसारित हुए आडियो की जांच के बाद सेवानिवृत्ति डिप्टी एसपी देशराज, सिंह, तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय सिंह और एसएसपी के स्टेनो रहे सुनील राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मुकदमा कायम किया है।
बताया गया है कि मामला वर्ष 2017 का है। उस वक्त एसएसपी के स्टेनो सुनील राय और थाना अध्यक्ष खुल्दाबाद संजय सिंह के बीच हंडिया थाने में पोस्टिंग को लेकर पैसे के लेनदेन की बात सामने आई थी। उसका आडियो भी प्रसारित हुआ था। प्रकरण की जांच तत्कालीन एसपी प्रतापगढ़ शगुन गौतम ने की थी।
इस प्रकरण की जांच एंटी करप्शन भी कर रही थी। जांच के आधार पर अब एंटी करप्शन ने रिटायर्ड हो चुके डिप्टी एसपी देशराज इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर संजय और दारोगा सुनील के खिलाफ मुकदमा काम किया है। संजय सिंह इस वक्त चंदौली में इंस्पेक्टर पद पर और सुनील प्रतापगढ़ में एसपी के स्टेनो के पद पर कार्यरत है।