#Azamgarh: भूमि विवाद में हुई हत्या के आरोपियों पर होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, तैयारी में जुटी पुल‍िस#

मेहनाजपुर पुलिस भूमि विवाद में हुई हत्या के आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। इस मामले में पुलिस की विवेचना में कई और नाम प्रकाश में आने लगे है। जिन्हें पुलिस चिह्नित कर गिरफ्तारी में जुट गई है। रविवार को ही पुलिस ने प्रकाश में आई रामपुर जमीन पाल्हन निवासी प्रियंका यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
गाजीपुर के सादाता थाने क्षेत्र के बरेहता निवासी अखिलेश जायसवाल ने 13 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी गई थी कि उनका भूमि विवाद योगेश यादव व रामकिशुन यादव उर्फ गब्बू निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन, थाना मेहनाजपुर से चल रहा है। जिसके चलते इन सभी ने हमारे बड़े भाई पिंटू जायसवाल को लालमऊ वन के पास विपक्षियों ने बाइक से आकर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीम का गठन किया था। प्रशासनिक अमला ने 14 अक्टूबर को आरोपित योगेश व राम किशुन के कब्जे से रामपुर जमीन पाल्हन स्थित सरकारी जमीन से कब्जा कर बनाए गए मकान का ध्वस्तीकरण किया था।
पुलिस की जांच में मोनू यादव उर्फ निवासी भद्रशेन थाना सैदपुर, गाजीपुर, प्रियंका यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेहनजापुर का भी नाम प्रकाश में आया था। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अभी कई और नाम प्रकाश में आ रहे है। चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गैंगस्टर की कार्रवाई की प्रक्रिया भी चल रही है।