भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित बस्तियों में जनसंपर्क का कार्यक्रम आज पूरे देश में चल रहा है सांसद संतोष गंगवार और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने हरमिलाप मंडल के वार्ड 10 बड़ी बिहार और बांके बिहारी मंडल के वार्ड 3 छोटी बिहार में वाल्मीकि बस्ती आदि अनुसूचित बस्तियों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।।
इस अवसर पर सांसद संतोष गंगवार ने सभी को सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया , और कहा कि आज देश के युवाओ को स्वावलंबी बनने के लिए मोदी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं आई है इसका लाभ लेना चाहिए,सरकार आपके साथ है ।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने वार्ड 16 के चंद्रमणि नगर बस्ती में जाकर केंद्र सरकार की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी
महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा उनको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से अवगत कराया और कहा किसी भी परेशानी के लिए आप संपर्क कर सकते है। भाजपा नेता मनोज थपलियाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी अनुसूचित मोर्चे के महानगर अध्यक्ष योगेश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा इसका लाभ हम सभी को लेना चाहिए इसलिए इन योजनाओं के लिए फॉर्म भरे अगर कोई समस्या है तो उसकी समस्या का समाधान हम लोग करेंगे! कैंट विधानसभा के मणिनाथ मंडल में महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा ने गोटिया, नेकपुर, गणेश नगर, नेकपुर गल्ला मंडी आदि क्षेत्रों में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अनुसूचित जाति बस्ती में संपर्क अभियान चलाकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया
इस अवसर सांसद संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद,पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, महानगर मंत्री कार्यक्रम संयोजक,
अमरीश कठेरिया एडवोकेट, मनोज थपलियाल, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर,पुष्पेंद्र पटेल, योगेश बंटी , पार्षद अरुण कुमार, पार्षद संजू,अशोक, राजाराम, लक्ष्मीकांत, नरेंद्र मौर्य, सोनू कालरा, कमल कुमार , छोटेलाल, सौरभ कठेरिया, डॉ सुरेश कुमार भारती, विकास पासवान, शानू चौधरी, संजू वाल्मीकि, शिशुपाल कठेरिया, रामनिवास आर्य, बृजेश पाल, चित्र मिश्रा, हरीश बाबू वाल्मीकि आदि अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
बरेली से संवाददाता सुमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Next Post