#चलती ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-हेल्पर ने कूदकर बचाई जान#

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दनकौर कट के पास मंगलवार सुबह एक चलती ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और हेल्पर दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
ट्रक में सरसों की तूरी थी, जिससे तेजी से आग फैल गई। आग ने ट्रक को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से ट्रक और माल जलकर राख हो गए।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के जरिए आ रहे थे नोएडा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि ट्रक मालिक का नाम महेश अग्रवाल है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से नोएडा आते समय सुबह करीब तीन बजे के आसपास ट्रक के पिछले टायर में घर्षण बढ़ गया।

इस कारण टायर में आग लग गई। आग इतनी तेज फैली की ट्रक में रखी सरसों के तूरी की गाडियों में आग पहुंच गई। जिससे पूरे ट्रक में फैल गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई।
तीन गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया है। क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे किया गया। जिसके बाद यातायात को सुचारु रूप से चलाया गया।