उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना में तेज उफान के साथ बह रहे पानी के कहर से राहत बचाव कार्य में लगे गोताखोरों के स्टीमर को अपनी चपेट में ले लिया। स्टीमर यमुना के पिलर नंबर आठ से टकरा कर पलट गया। पानी के बहाव में स्टीमर में बैठे गोताखोर फंस गए। शोर पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्टीमर के पांचों गोताखोरों को सकुशल बचाया।
यमुना के तेज बहाव के कारण मथुरा में खड़े स्टीमर पानी में बह गए। स्टीमर के बह जाने का पता लगने पर पांच गोताखोर एक स्टीमर को लेकर यमुना में बहने वाले स्टीमर की तलाश के लिए रविवार की सुबह निकले। बताया गया कि स्टीमर यमुना में गोकुल बैराज पहुंचा और वहां बैराज के पिलर से टकरा कर पलट गया। स्टीमर पलटने से उसमें सवार गोताखोर उसके नीचे दब गए।
पानी में फंसे गोताखोरों के शोर करने पर स्थानीय गोताखोर बंटी ने आवाज सुनी तो उसने पास में मौजूद स्थानीय गोताखोरों को आवाज देकर बुलाया। सभी गोताखोर पानी में फंसे गोताखोरों को बचाने के लिए पानी में कूद गए। काफी प्रयास के बाद सभी गोताखोरों को सकुशल बचा लिया गया। लेकिन, स्टीमर पानी में डूब गया। इस डूबे स्टीमर को बाद में निकाल लिया गया।