प्रधानमंत्री द्वारा सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसों को भी लगाया गया था। जिसका परिणाम रहा कि मंगलवार को लखनऊ और अन्य जगहों की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुल्तानपुर में आयोजित था। इस कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने के लिए सरकारी बसों का अधिग्रहण कर लिया गया था। जिसका परिणाम हुआ जनपद से लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर आदि जगहों को जाने के लिए यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। अन्य रूटों पर जाने के लिए कुछ घंटों इंतजार के बाद तो बसें मिल भी जा रही थी लेकिन सबसे ज्यादा फजीहत लखनऊ जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी। घंटो इंतजार के बाद भी जब कोई साधन नहीं मिला तो बहुत से लोगों को वापस भी होना पड़ा। बताते चलें कि यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा परिवहन विभाग को पत्र भेजकर 2000 बसें मांगी गई थी।