आजमगढ़ जिले के राजापुर सिकरौर गांव स्थित बाग में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में पेड़ के साथ ही उस पर लगी आम की फसल भी जल कर खाक हो गई। बाग में कई फलों के पेड़ लगे थे। लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। राजापुर सिकरौर गांव से गुजरी कुंवर नदी के तट पर गांव निवासी हमीदुल्लाह, वसीउल्लाह, अलीमुद्दीन व हिसामुद्दीन का बाग है। इस बाग में आम, चीकू, अमरूद, बांस खूंटी, यूकेलिप्टस, जामुन, शीशम, आवंला, बैर, नीम आदि के पेड़ लगे हुए हैं। आम के पेड़ों पर अभी फल भी लगे हुए थे। मंगलवार को बाग में अचानक से आग लग गई।
जब तक लोगों को जानकारी होती और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया जाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की इस घटना में लगभग 15 लाख का नुकसान बाग मालिकों को हुआ है। पीड़ितों के अनुसार आम के 29, चीकू के सात, अमरूद के 57, बांस खूंटी के 8, युकेलिप्टस के 125, जामुन के 15, शीशम के 100, आंवला के छह, बेर के नौ, नीम के 8 पेड़ जल गए है। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।