नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो सभाएं और तीन बैठकें करेंगे। सीएम योगी 28 अप्रैल को आएंगे और डॉक्टरों व व्यापारियों के साथ अलग-अलग संवाद करके माहौल बनाएंगे और जरूरी सुझाव भी देंगे। भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी 28 अप्रैल को शाम चार बजे गोरखपुर क्लब में चिकित्सक सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद शाम पांच बजे राप्तीनगर स्थित आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। 29 अप्रैल को सुबह आठ बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर उतरी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे चले जाएंगे। एक मई को फिर मुख्यमंत्री आएंगे और टाउनहॉल पर शाम पांच बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा कार्यालय पर बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी बैठक हुई, जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एलएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 2017 के पहले का यूपी कैसा था, आपको याद होगा। अपराधियों का आतंक था, शासन था। अब जनता नहीं डरती बल्कि गुंडे और अपराधी डरते हैं। बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। बैठक में राज्यमंत्री बाबूराम निषाद, मेयर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, निवर्तमान मेयर सीताराम जायसवाल, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, विधायक विपिन सिंह, चुनाव संयोजक चिरंजीव चौरसिया ने आदि मौजूद रहे। चिकित्सक सम्मेलन की तैयारी की जिम्मेदारी रणविजय शाही, रणविजय सिंह मुन्ना, व्यापारी सम्मेलन के लिए पुष्पदंत जैन, सीताराम जायसवाल, अनूप किशोर अग्रवाल, मनोज अग्रहरि, शशिकांत सिंह, आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल, राप्तीनगर में होने वाली जनसभा के लिए ओमप्रकाश शर्मा, इंद्रमणि उपाधयाय, दयानंद शर्मा, बृजेश सिंह तथा जनसभा टाउनहॉल की जिम्मेदारी देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, जितेंद्र चौधरी जीतू, डॉ. वाई सिंह, डॉ. अमित सिंह को सौंपी गई है।