*अतीक ने शेल कंपनियों के जरिए काली कमाई की सफेद, माफिया अपने पीछे छोड़ गया सैकड़ों करोड़ की बेनामी संपत्ति*

माफिया अतीक अहमद मारा गया लेकिन माना जाता है कि वह अपने पीछे सैकड़ों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और धन छोड गया है। ये सारा पैसा तमाम बिल्डर और अन्य कारोबारियों के जरिए निवेश किया गया। पिछले दिनों ईडी ने प्रायगराज में अतीक से जुड़े बिल्डर समेत कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब पता चला कि अतीक अहमद के करीबी 20 से ज्यादा फर्जी कंपनियां जिसे शेल कंपनी कहते हैं, खोलकर अतीक की अवैध काली कमाई को सफेद यानी एक नंबर का कराते रहे। अतीक अहमद के साम्राज्य में हजारों करोड़ रुपये तो ऐसे हैं जिनका कोई हिसाब-किताब किसी बही-खाता में नहीं है। अतीक ने बिना जमीन खरीदे काश्तकार को धमकाकर कीमत लगाई और फिर उसे ऊंची कीमत पर बेचकर मोटा मुनाफा अपनी तिजोरी में भर लिया। इस तरह से वह बरसों तक करोड़ों रुपये की कमाई करता गया जिसका कोई हिसाब कहीं दर्ज नहीं। इसी तरह, कारोबारियों, ईंट-भट्ठों, खदान के ठेकेदारों समेत अन्य करोड़ों रुपये रंगदारी उगाही जाती। यह सारा पैसा नकदी के रूप में आता। बोरों में भरकर यह पैसा बिल्डर समेत रीयल एस्टेट और होटल कारोबार में लगे कारोबारियों के पास अतीक पहुंचा देता था।अतीक का पैसा मुबई, दिल्ली समेत कई महानगरों में करीबियों द्वारा पंजीकृत कंपनियों के जरिए तमाम धंधों में निवेश दिखाकर अवैध कमाई को एक नंबर में बदला जाता था। ऐसा अनुमान है कि इन कंपनियों के जरिए 200 करोड़ तक का वारा-न्यारा किया गया। यह सब अतीक के दो सीए की देखरेख में होता था। ईडी इन दो सीए के अलावा अन्य से पूछताछ की तैयारी में है। शेल कंपनियों से होने वाले खेल पर भी ईडी ने जांच कर ली है।