#लुटेरों का कहर…..स्क्रैप व्यापारी से 82 हजार, तो शादी की शापिंग कर लौटी महिला से छीना पर्स#

जिले में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं। आलम यह है कि आप कभी भी लुटेरों का शिकार बन सकते हैं, क्योंकि शहर की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे लुटेरे आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। ज्यादातर मामलों में महिलाएं लुटेरों का निशाना बन रही हैं।
इस सप्ताह के दौरान लुटेरों ने तीन महिलाओं को लूटा है। इसके अलावा वीरवार देर शाम स्क्रैप का काम करने वाले एक व्यक्ति से 4 अज्ञात लुटेरें 82 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़िता व्यापारी ने थाना संगत पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।

थाना संगत पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव घुद्दा निवासी हाकम सिंह ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। वीरवार रात करीब 10 बजे वह मोटरसाइकिल से बठिंडा की तरफ से गांव संगत कलां आ रहा था। जब वह गांव गहरी बुट्टर के पास पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति आए और उसे बीच रास्ते में घेरकर उससे 82 हजार नकदी लूटकर फरार हो गए।

एक महिला का पर्स झपटकर फरार
इसी तरह बुधवार की देर शाम को शहर की बसंत विहार में एक्टिवा सवार दो लुटेरों ने एक महिला का पर्स झपटकर फरार हो गए। बसंत बिहार के रहने वाले कौशल किशोर ने बताया कि उनके परिवार में शादी है। जिसके लिए उसकी पत्नी कलावंती बेटी के साथ शापिंग के बाजार गए थे। रात 9 बजे के करीब दोनों मां-बेटी घर के गेट पर पहुंचे ही थे कि एक एक्टिवा में सवार होकर आए दो युवक उसकी पत्नी को धक्का मारकर उसका पर्स लूटकर फरार हो गए।
पर्स में 40 हजार के करीब नकदी के अलावा दो सोने की बालियां, एक मोबाइल फोन था। किशोर ने बताया कि नीचे गिरने से उनकी पत्नी के हाथ में चोट आई है। उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि अब चोर-लुटेरे लोगों को उनको घरों के बाहर से लूटकर फरार हो रहे हैं। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी लेकिन लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लग सका।
अज्ञात युवक ने महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भाग गए
गौरतलब है कि बीती मंगलवार की दोपहर भागू रोड से अज्ञात युवक ने महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भाग गए थे। उक्त महिला अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से आए दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसका सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे।

इसी तरह गांव बंगी रुलदू में एक मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने बुजुर्ग महिला दलजीत कौर के कान में सोने की बालियां झपट कर फरार हो गया था। पीड़ितों ने इस संबंध में थाना रामा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन अभी तक इन सभी घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है।