#अवैध हथियार के साथ राजस्थान पुलिस की ट्रेनी नैना कंवल गिरफ्तार, निलंबन का आदेश जारी#

राजस्‍थान पुलिस की सब-इंस्‍पेक्‍टर (ट्रेनी) नैना कंवल को अवैध हथियार रखने के मामले में निलंबित कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे सुमित नांदल की तलाश के लिए रोहतक में एसआइ नैना कंवल के फ्लैट पर दबिश दी थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दबिश के दौरान राजस्थान पुलिस की ट्रेनी नैना को हरियाणा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। राजस्थान पुलिस ने नैना को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया है। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) एस सेंगाथिर ने शनिवार को उनके निलंबन के आदेश जारी किए।

पुलिस अधिकारी सेंगाथिर ने कहा कि हरियाणा के रोहतक में उसे अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया था। वहां उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती किया गया था।