#Jetpack Suit: ताजनगरी के आसमान पर एयर सूट पहनकर नजर आया ‘आयरन मैन’, ये हैं सूट की खासियतें#

- Advertisement -

आगरा के आसमान पर सोमवार दोपहर आयरन मैन फिल्म की याद ताजा हो गई। ब्रिटिश कारेाबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने अपने लेटेस्ट जेटपैक सूट का डेमो दिया है। इस डेमो सूट के जरिए वो एक सुपरहीरो की तरह हवा में उड़ने लगे। इस जेट पैक फ्लाइंग सूट को पहनकर वे 51 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड़े।

भारतीय सेना ने जताई सूट खरीदने की इच्छा
डेमो में वे सड़क, बिल्डिंग्स और नदी को भी क्रॉस करते हुए दिखे। उन्होंने बताया कि इसे पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है। ब्रिटिश कारोबारी ने अपने टि्वटर अकाउंट डिफेंस कोर में वीडियो शेयर किया है। वीडियो के अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भारतीय सेना ने 48 जेटपैक खरीदने की इच्छा जताई है। रविवार को धौलपुर स्थित सेना स्कूल में भी उन्होंने सुपर हीरो बनकर करतब दिखाए थे। रिचर्ड ब्राउनिंग ने दावा किया है कि जेटपैक सूट के माध्यम से सैनिक बिना शोर किए हुए दुश्मन के ठिकानों पर आसानी से लैंड कर सकते हैं।
खासियत
1.जेटपैक सूट में पांच गैस टरबाइन अटैच किए गए हैं।
2.एक सूट की कीमत 3.4 करोड़ रुपए है।
3.इस सूट को वर्ल्ड फास्ट का नाम दिया गया है।
4.इस सूट के माध्यम से 80 मील प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी जा सकती है।