#एस०एम०एस० वाराणसी में आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनऱ#

वाराणसी, 27 फरवरी: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट सांइसेज, वाराणसी में चार दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड के साथ हुआ। एसएमएस के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने इस चार दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चार दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट के अंतिम दिन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रो. पी.एन झा ने कहा कि खेल में किसी की हार जीत नहीं होती बल्कि खेलों से सामूहिकता का बोध विकसित होता है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में ऐसी ही सामूहिक चेतना का विकास होना जरूरी है। विजेताओं को शुभकामना देते हुए प्रो. झा ने कहा कि ऐसी स्पर्धाओं में प्रतिभाग करना ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
चार दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट में क्रिकेट, वालीबॉल, टेबिल-टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टग ऑफ वार, सौ मीटर रेस स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस फेस्ट में संस्थान के अलग-अलग पाठयक्रमों में से लगभग पांच सौ से अधिक प्रतिस्पर्धियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। विभिन्न खेलों के फाइनल राउंड के अंतर्गत में क्रिकेट (पुरूष वर्ग) में बीसीए-तृतीय सेमेस्टर की टीम विजयी हुयी और रनर अप बीबीए -तृतीय सेमेस्टर रहा। वहीं दूसरी ओर क्रिकेट (महिला वर्ग) में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की टीम विजयी रही। वॉलीबॉल (पुरूष वर्ग) खेल में बीकॉम आनर्स तृतीय सेमेस्टर की टीम विजयी रही, रनर अप बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की टीम रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के सुमित कुमार बनें। आनन्द कुमार (बीकॉम आनर्स तृतीय सेमेस्टर) प्लेयर ऑफ द मैच घोषित हुये।

वॉलीबॉल (महिला वर्ग) खेल में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की टीम विजयी रही, रनर अप बीबीए पंचम सेमेस्टर की टीम रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और प्लेयर ऑफ द मैच बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की प्रियांषी पटेल बनीं।

रस्साकशी प्रतियोगिता (पुरूष वर्ग) में एमबीए प्रथम सेमेस्टर और बीसीए पंचम सेमेस्टर की टीम क्रमश: विजेता व रनरअप रहीं। रस्साकशी प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में बीबीए पंचम सेमेस्टर और बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की टीम क्रमषः विजेता व रनर अप रहीं। एकल स्पधाओं में सौ मीटर रेस (पुरूष वर्ग) में बीसीए तृतीय सेमेस्टर के अभिजीत गुप्ता ने बाजी मारी। सौ मीटर रेस (महिला वर्ग) में बीबीए प्रथम सेमेस्टर की तनुश्री दूबे विजयी रहीं। बैडमिंटन (पुरूष वर्ग) में बीए आनर्स मास कम्यूनिकेशन के प्रिंस आर्यन ने बाजी मारी। वहीं दूसरी ओर (महिला वर्ग) में बीसीए तृतीय सेमेस्टर की तन्नू शुक्ला विजेता रहीं। टेबिल-टेनिस (पुरूष वर्ग) में बीकॉम आनर्स पंचम सेमेस्टर के हर्ष मुखर्जी विजेता बने। टेबिल-टेनिस (महिला वर्ग) में बीए आनर्स मास कम्यूनिकेशन की निहारिका देव विजयी रहीं। कैरम (पुरूष वर्ग) में एमबीए प्रथम सेमेस्टर के रंजन कुमार सिंह व कैरम (महिला वर्ग) में प्रियांशी पटेल (बीकॉम तृतीय सेमेस्टर) विजयी रहे। शतरंज (पुरूष वर्ग) में श्रद्धेय कुमार सिंह (बीबीए तृतीय सेमेस्टर) व शतरंज (महिला वर्ग) में श्रेया बंसल (एमबीए प्रथम सेमेस्टर) विजेता बने।

स्पोर्ट्स फेस्ट के समापन सत्र का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पल्लवी पाठक ने किया। इस दौरान एस०एम०एस० वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ. एम.पी.सिंह, कुलसचिव श्री संजय गुप्ता, स्पोर्ट्स फेस्ट के संयोजक श्री सुनित मिश्रा, श्री अतिश खडसे, श्री रोहित मेहता, डॉ सोफिया खान सहित संस्थान के समस्त अध्यापकगण और कर्मचारी मौजूद रहे।