#Moradabad News: सूर्या थर्माकोल फैक्ट्री में अग्निकांड, तीन करोड़ का माल जलने की आशंका, ढाई घंटे में पाया काबू#

- Advertisement -

यूपी में मुरादाबाद जिले में एक फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हो गया। संभल-चंदौसी रोड में सूर्या थर्माकोल फैक्ट्री में अचानक धुआं उठने के साथ ही आग गई। धुएं के गुब्बार से आस-पास के इलाके अंधेरा छा गया। सूचना मिलने पर मैनाठेर पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। वहीं फैक्ट्री मालिक ने तीन करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका व्यक्त की है।

थर्माकोल बनाने का होता है काम
कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरोहा गेट दिनदारपुरा निवासी संजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी सम्भल -चंदौसी रोड में नूरपुर गांव में सूर्या थर्माकोल के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री में थर्माकोल बनाने का काम होता है। रविवार सुबह फैक्ट्री में काम रहा था। इसी दौरान शार्ट-सर्किट होने से गोदाम में रखे माल में आग गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।
आग पर ढाई घंटे में पाया काबू

मौके पर अग्निशमन विभाग की पहले दो गाड़ियों को रवाना किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद पांच और गाड़ियों को भेजा गया। दोपहर करीब ढाई बजे आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों कामयाब हो सके।
मैनाठेर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया ने पूछताछ में पता चला है कि वेल्डिंग करते हुए चिंगारी से थर्माकोल में आग पकड़ ली थी। इसके बाद गोदाम में आग लग गई थी। वहीं फैक्ट्री संजय अग्रवाल ने बताया कि आग से लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों का पता कर रहा है

- Advertisement -